मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गांव स्थित एनएच-27 पर शनिवार को कार की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान यूपी के बरेली निवासी ट्रक चालक मो. जाकिर हुसैन के रूप में हुई है। जख्मी ने पुलिस को बताया कि वह सड़क किनारे ट्रक खाली कर अपने एक परिचित का बाइक लेकर खाना खाने लाइन होटल जा रहा था। तभी मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की ओर जा रही एक कार उसे ठोकर मारते हुए भाग निकली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...