गंगापार, दिसम्बर 26 -- सड़क पार कर रहे युवक को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी राम आसरे तिवारी ने थाने में तहरीर दी कि उनका बेटा विनोद कुमार ऊर्फ विश्वास तिवारी 23 दिसंबर को मांडा खास बाजार में सड़क पार कर रहा था। उसी समय एक अनियंत्रित ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से घायल युवक को सीएचसी मांडा ले जाया गया, लेकिन चोट अधिक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु प्रयागराज भेजा गया। प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...