गुड़गांव, मई 8 -- रेवाड़ी,संवाददाता। धारूहेड़ा बस स्टेंड के पास एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के पश्चिम विहार के नरेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई कांतिचन्द हमारी मां से मिलने के लिए अलवर गया था। वापसी में उसे भिवाड़ी तक का साधन मिला और भिवाड़ी उतरकर जब बस स्टेंड की ओर जा रहा था तो एक तेज रफ्तार वैगन आर कार ने उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन इससे पहले एक राहगीर ने उसकी कार का नंबर नोट कर दिया। राहगीरों ने उसके भाई को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर वह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर नंबरों के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुर...