सहारनपुर, अगस्त 27 -- सहारनुपर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर कार की टक्कर से सड़क से क्रॉस कर रहे गांव मकबरा निवासी रजनीश (22) घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों को चेक कर आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटिल होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक रजनीश किसी काम से हाईवे पर गया था, वह जब उपकारागार के सामने पहुंचा तो पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि घटना स्थल पर एक राजनीतिक दल का झंडा पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि उक्त झंडा टक्कर मारने वाली कार का ही होगा। पुलिस के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर आरोपी...