मेरठ, नवम्बर 9 -- दौराला। नगरपंचायत लावड़ चिंदौड़ी मार्ग पर शनिवार को लावड़ के मोहल्ला बाड़ा निवासी एक युवक की मोपेड में एक कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चालक घायल हो गया और कार चालक गाली गलौज करते हुए पिस्टल लहराते हुए भाग गया। चौकी पर दी तहरीर में पीड़ित मोपेड चालक लावड़ निवासी नदीम ने बताया कि उसके बच्चे चिंदौड़ी मार्ग स्थित एक स्कूल में पढ़ते हैं। वह मोपेड पर सवार होकर स्कूल से बच्चों को लेने गया था,लेकिन स्कूल की छुट्टी में समय था। जिसके चलते वह वापस घर लौट रहा था। लावड़ गोआश्रय स्थल के सामने एक कार सवार ने उसकी मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में गिरकर वह घायल हो गया। उसने विरोध करते हुए कार सवार को रुकने का इशारा किया। जिस पर कार चालक पिस्टल लहराते हुए गाली गलौज कर चिंदौड़ी गांव की ओर भाग निकला। चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमा...