सीतापुर, अक्टूबर 1 -- सीतापुर। कमलापुर थानाक्षेत्र के सुरैंचा गांव में नेशनल हाईवे पर रोड पार करने के दौरान एक मोपेड को कार ने टक्कर मार दी। जिससे मोपेड चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिधौली कोतवाली क्षेत्र के बड़ा इमामबाड़ा, बाड़ी निवासी तुशान (48) वर्ष पुत्र टेनियर मोपेड से चूरन बेचने का काम करता था। रोजना की भांति वह चूरन बेचने के लिए वह अपनी मोपेड से सुरैंचा बाजार आया था। इसी दौरान वह सड़क को पार कर रहा था कि तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना के मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि कार पुलिस के कब्जे में शव पोस...