विकासनगर, फरवरी 17 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। हरबर्टपुर में कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के पैर की हड्डी टूट गई है। उसका इलाज लेहमन अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रीना पत्नी सुनील निवासी फतेहपुर हरबर्टपुर ने तहरीर दी है। बताया कि उनके पति सुनील कुमार अपनी मोटरसाइकिल से हरबर्टपुर से घर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे कार चालक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर की हड्डी टूट गई। वर्तमान में उनका इलाज लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में चल रहा है। चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर सनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के बाद कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी ...