गंगापार, नवम्बर 9 -- सिकंदरा रौजा गाजी मिया की दरगाह पर अपने बाइक से मां-बेटे सिन्नी चढ़ाने जा रहे थे की पीछे से तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घायल मां-बेटे बाइक से सड़क पर गिरकर तड़पते बेहोश हो गए। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस पहुंची घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। फूलपुर थाना के कुसेहेटा निवासी संतोष कुमार ने शनिवार को अपने तहरीर में बहरिया पुलिस से बताया कि वह दो नवंबर को अपनी बाइक से अपने मां संतरा देवी को लेकर सिकंदरा रौजा गाजी मिया के दरगाह पर सिन्नी चढ़ाने जा रहा था वह बहरिया थाना के सिकंदरा के करीब बाबूगंज पहुंचा ही था कि पीछे से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। घायल संतोष और उसकी मां संतरा बाइक से सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर प...