गाज़ियाबाद, जनवरी 31 -- गाजियाबाद। नोएडा सेक्टर-51 के होशियारपुर निवासी राजीव कुमार का कहना है कि 29 जनवरी को उनके मामा दिनेश तथा चाची राजेश बाइक पर हिंडन मेट्रो स्टेशन होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की तरफ जा रहे थे। रास्ते में गोशाला नंदी पार्क के पास पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से उनके मामा तथा चाची बाइक समेत सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। राजीव कुमार का कहना कि दोनों नोएडा सेक्टर-50 स्थित अस्पताल में भर्ती हैं और दोनों की हालत गंभीर बनी गुई है। घटना के संबंध में राजीव ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक को ट्रेस कर उसके खिलाफ आगामी क...