संभल, अगस्त 19 -- जनपद जिला बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव चैला बिट्टारी निवासी शमीम पत्नी इस्लामुद्दीन सोमवार को अपने गांव से गुन्नौर में अपनी बेटी के घर आ रही थी। तभी नेहरू चौक पर बस से उतर कर वह पैदल ही पुत्री के घर की ओर जा रही थी तभी रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने शमीम को टक्कर मार दी। हादसे में महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया और वह बुरी तरह घायल हो गयी। महिला को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...