मथुरा, नवम्बर 6 -- मथुरा। थाना छाता के अंतर्गत गिन्नी फैक्ट्री के समीप बुधवार शाम कार की टक्कर से महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज कार चालक की तलाश कर रही है। बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे शंकर हॉस्पिटल के सामने, रामनगर कॉलोनी, छाता निवासी गायत्री (34) किसी काम से पैदल हाइवे पर जा रही थी। गिन्नी फैक्ट्री के सामने कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए महिला को टक्कर मार दी। इसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरों ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से महिला को उपचार के लिये केडी हॉस्पिटल भिजवाया। वहां उसकी मृत्यु हो गयी। इस दौरान पुलिस ने कार को कब्जे में कर चालक की तलाश कर रही है। वहीं मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। महिला की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच...