उन्नाव, अक्टूबर 30 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा गांव स्थित वस्त्रालय के पास गुरुवार सुबह कार के टक्कर मारने से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारा सगवर थानाक्षेत्र के नरधुवा गांव की रहनेवाली 50 वर्षीय सरोजनी पत्नी अवधेश किसी काम से शहर आई थी। प्रकाश वस्त्रालय के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से कार समेत भाग निकला। गंभीर घायल सरोजनी को राहगीर अस्पताल ले जा पाते, इससे पहले दमतोड़ दिया। इससे घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। शव की पहचा...