प्रयागराज, नवम्बर 29 -- लक्ष्मी टॉकीज चौराहे के पास शनिवार दोपहर कार की टक्कर से एक महिला अधिवक्ता घायल हो गईं। उन्होंने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। कीडगंज में बाई का बाग निवासी 60 वर्षीय रंजना अग्रवाल जिला कचहरी में अधिवक्ता हैं। दोपहर लगभग 12 बजे वह पैदल ही पोस्ट ऑफिस जा रही थीं। लक्ष्मी टॉकीज चौराहे के पास पीछे से आई नीले रंग की कार ने उन्हें टक्कर मार दी और आगे बढ़ गई। हादसे में उनके पैर में चोट आई है। साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...