आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार के पास हाईवे पर नहर के करीब कार की टक्कर से भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा घायल हो गए। दुर्घटना के समय दोनों बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल चाचा को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र के सरैनी गांव निवासी 13 वर्षीय अखिलेश उर्फ छोटू पुत्र अवधेश अपने चाचा 25 वर्षीय मोनू के साथ घर से बाइक से निकला था। मोनू अपने मामा गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अनेई बिंद्राबाजार निवासी सत्येंद्र के घर जा रहा था। दोपहर करीब दो बजे दोनों देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर नहर के पास पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आ रही कार टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिससे दोनों गंभीर...