प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- रानीगंज। दरियापुर निवासी 65 वर्षीय मो. वसीम शुक्रवार शाम लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर दरियापुर पावर हाउस के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच बादशाहपुर की तरफ से तेज रफ्तार कार उनको टक्कर मारते हुए सड़क के बगल खाखापुर निवासी शिवकुमार के फल के ठेले से टकरा गई। ठेले के बगल में खड़ी शिवचंद पटेल देवासा की बाइक व मिश्रनपुर गांव निवासी साहिल पांडेय की बुलेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद बशीर को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे बाद आरोपी चालक कार सहित भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...