कौशाम्बी, अप्रैल 8 -- संदीपन घाट थाने के काजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती छोटे भाई को देखने गए बुजुर्ग को मंगलवार सुबह बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी के बाद पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई। कोखराज थाने के कशिया पश्चिम गांव निवासी भोलानाथ को तबीयत खराब होने पर संदीपन घाट थाने के काजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार सुबह उनके बड़े भाई 75 वर्षीय द्वारिका प्रसाद पुत्र रामनाथ उन्हें देखने के लिए अस्पताल गए थे। बताया जाता है कि ऑटो से उतरकर वह सड़क पार कर रहे थे कि इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही बेकाबू ...