शामली, जुलाई 14 -- रविवार को शहर के बलवा चौराहे पर कार सवार ने बाईक सवार दो लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने आरोपी कार सवार को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी पप्पू पुत्र धर्मी व रामकुमार पुत्र छोटा रविवार को बाईक पर सवार होकर किसी काम से शामली आ रहे थे। बताया जाता है कि जब वह दोनों शहर के बलवा चौराहे पर पहुंचे तो इसी दौरान तेज गति से आ रहे कार सवार ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार दोनों लोग देर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। शहर के बलवा...