आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी हवाई अड्डे के पास बुधवार की दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वे साधन सहकारी समिति पर जा रहे थे। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के धरसन गांव निवासी 60 वर्षीय जयप्रकाश सिंह खेती करते थे। उन्होंने पचखोरा साधन सहकारी समिति में धान बेचने के लिए नंबर लगाया था। दोपहर में बाइक से पचखोरा जा रहे थे। मंदुरी हवाई अड्डा के पास सड़क क्रास कर रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे जयप्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान ...