जहानाबाद, सितम्बर 6 -- काको, निज संवाददाता। घोसी जहानाबाद मार्ग पर पिंजौरा के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नियाजीपुर गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंदन कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे कि तभी सामने से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए चंदन को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...