बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- नगर के मौहल्ला काजी वाड़ा निवासी विनोद ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि गुरुवार दोपहर उसका पुत्र विभोर अग्रवाल विद्यालय से बच्चे लेकर लौट रहा था। जैसे ही बाइक टीचर कालोनी जीटी रोड पर पहुंची तभी अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें विभोर को गंभीर चोटें आई। व बच्चे भी घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...