फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- बिंदकी। तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना कल्यानपुर के अंतर्गत कोरसम तथा पहरवापुर के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार 38 वर्षीय शीलू पांडे उर्फ अनिरुद्ध पांडे पुत्र रज्जन पांडे निवासी कोरसम घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे से दुर्घटना करने वाले वाहन का भी पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...