जौनपुर, अक्टूबर 10 -- खुटहन(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज वाया शाहगंज राजमार्ग पर तिलवारी गांव में शुक्रवार की भोर में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीबीपुर रामनगर निवासी प्रमोद निषाद का 22 वर्षीय पुत्र शुभम बाइक से खुटहन बाजार जा रहा था। तिलवारी गांव में राजमार्ग स्थित मोड़ पर सामने से आ रही कार से बाइक टकरा गई। हेलमेट न पहनने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी बदलापुर ले गए। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिले से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। मृतक दो भाइयों...