हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- कालाढूंगी। नैनीताल मार्ग में रिया मिट्टी के पास बाइक-कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार फॉरेस्ट गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल उपचार के लिए सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। कालाढूंगी रेंज में तैनात फॉरेस्ट गार्ड बीरबल सिंह नेगी दोपहर में बाइक से गश्त पर थे। तभी नैनीताल मार्ग पर सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बीरबल का पैर और घुटना बुरी तरह से जख्मी हो गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घायल का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने वाहन के साथ चालक को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...