अमरोहा, अक्टूबर 10 -- गजरौला। कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जोया निवासी प्रवेश व उनका पड़ोसी मिंकू गुरुवार सुबह हापुड़ जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर गांव ख्यालीपुर ढाल के पास पीछे से आई तेज गति कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। आसपास के लोग जमा हुए व घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामला संज्ञान में नहीं होने व तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...