पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम आमखेड़ा निवासी नूर हसन ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसका 30 वर्षीय पुत्र शकील अपनी बाइक से अपनी ससुराल खेमपुर से घर वापस आ रहा था। जैसे ही उसका पुत्र रिछा रोड पर गांव बाकरगंज के समीप पहुंचा। तभी तेजी और लापरवाही से चलते हुए कार चालक ने उसके पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मोटरसाइकिल भी टूट गई। उसके पुत्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...