शामली, मई 9 -- तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उन्हें रेफर कर दिया गया। शुक्रवार शाम करीब सात बजे पानीपत निवासी फरीद और करनाल निवासी उसका साथी साहिल बाइक द्वारा कैराना की ओर से वापस लौट रहे थे। पानीपत रोड पर गांव मवी के पास पीछे से तेज गति से जा रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए।आसपास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...