अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए शिकायत पुलिस को दी गई है। बताया गया कि ऋषि टोला निवासी मोनू और बल्लाहाता निवासी बिस्मिल्लाह खान सोमवार जमथरा रोड होते हुए गुप्तार घाट जा रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर कैंट पुलिस ने मौका-मुआयना किया है। पीड़ित की शिकायत पर तहकीकात शुरू की है। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...