लखनऊ, अक्टूबर 30 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। सुलतानपुर रोड पर गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। गोसाईंगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक सिठौली गांव निवासी शिवराज (42) और उसका साथी राकेश (40) बुधवार देर रात दोनों एक बाइक से लौट रहे थे। इस बीच कबीरपुर गांव में सड़क के कट से निकलकर बाइक खुर्दही बाजार की ओर मुड़ी। तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार शिवराज और राकेश उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस घायल शिवराज और राकेश को सीएचसी गोसाईंगंज लेकर पहुंची। हालत गंभीर देख दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर ...