औरैया, नवम्बर 20 -- औरैया-फफूंद मार्ग स्थित नहर पुल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक फफूंद की दिशा में फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, कुदरकोट निवासी साजिद पुत्र यूनिस अपनी पत्नी अलशिफा के साथ भोगनीपुर गए थे। लौटते समय जब वे नहर पुल के पास पहुंचे, तभी नहर पटरी से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली चीता पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार कार चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...