आगरा, नवम्बर 3 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में मामों के समीप बाइक सवार दंपति को कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला को गंभीर चोटें आईं, उसे जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। घटनाक्रम के अनुसार रविवार की शाम करीब सात बजे सोरों के मोहल्ला चक्रतीर्थ निवासी करन अपनी पत्नी सुषमा के साथ कासगंज क्षेत्र के भैंसोरा गांव से शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी मामों के समीप कार चालक ने टक्कर मार दी और भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को उपचार के लिए जिला असपताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...