कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव का करन सिंह शनिवार की दोपहर अपने साथी रूपचंद निवासी भीखमपुर व एक अन्य मित्र के साथ किसी काम से मूरतगंज बाजार गया था। लौटते वक्त भीखमपुर के समीप जीटी रोड पर पीछे से आई कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एंबुलेंस की मदद से घायलों को मूरतगंज पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, दुर्घटना के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...