संभल, नवम्बर 5 -- संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात पिज्जा लेने निकले तीन दोस्तों की बाइक को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे मोहल्ला नाला के पास की है। घायल युवक कोट गर्वी निवासी अरबाज, समद और सुहेल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों अपने भतीजे के लिए चौधरी सराय पिज्जा लेने जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर घिसटती चली गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल अरबाज ने बताया कि वे चौधरी सराय से पिज्जा लेने जा रहे थे, तभी सामने से आती कार ने बिना संकेत दिए अचानक मोड़ लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना के ...