कन्नौज, अक्टूबर 12 -- गुरसहायगंज। तकरीबन एक माह पूर्व कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया था। घटना के संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना तालग्राम की पुलिस चौकी रोहली निवासी ममता देवी पत्नी बाबूराम दिवाकर ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि गत 8 अक्टूबर की शाम उसका पुत्र सुशील कुमार उर्फ सुनील बाइक से जीटी रोड राजलामऊ स्थित आशा कोल्ड स्टोरेज के निकट व्यापारी से मिलने गया था। तभी सामने से अनियंत्रित कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हाईवे एंबुलेंस से सौ शैया अस्पताल छिबरामाऊ में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसके पुत्र को कानपुर रेफर कर दिया गया। घायल का इस समय कानपुर में इलाज चल रहा है। कोत...