गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- संग्रामपुर। रविवार को थाना क्षेत्र के नेवादा कनू निवासी 45 वर्षीय रघुनाथ वर्मा पुत्र बद्री प्रसाद अपनी पुत्री गुंजन को दिल्ली भेजने के लिए बाइक से अंतू रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जैसे ही वह अमेठी-चंद्रिकन मार्ग पर शंकरपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी चंद्रिकन की तरफ से आ रही कार ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी लड़की दूर जा गिरी। वहीं रघुनाथ वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रघुनाथ वर्मा का पैर फैक्चर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं गुंजन का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...