बदायूं, मार्च 1 -- तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जिस कार से हादसा हुआ वह पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा दातागंज कोतवाली के सराय डहरपुर पुलिया के पास हुआ। यहां कोतवाली इलाके के गांव फिरोजपुर बझा के रहने वाले आकाश 22 वर्ष पुत्र सत्यपाल अपनी रिश्तेदारी मूसाझाग के सराय पिपरिया जा रहे थे। जैसे ही वह सराय डहरपुर पुलिया के पास पहुंचे तभी सामने सेे आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां आकाश को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आकाश के शव जिला अस्तपाल की मोचर्री में रखवाकर परिनजों को सूचना दी। आकाश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम...