मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मूंढापांडे/भगतपुर। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलतपुर-अलीगंज मार्ग पर करनपुर चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भगतपुर के गांव उदावाला निवासी नरेंद्र(43) की मौत हो गई, जबकि उनका तहेरे भाई अमित घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव उदावाला निवासी नरेंद्र कुमार(43) गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी करते थे। परिवार में पत्नी शिमला देवी, दो बेटियां सुहानी व उर्वी, मां मूर्ति देवी और पिता कल्लू सिंह हैं। चचेरे भाई अंकित चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को नरेंद्र कुमार अपने तहेरे भाई अमित के साथ किसी काम से मूंढापांडे गए थे। वहां से दोपहर करीब दो बजे दोनों लोग बाइक पर घर लौट रहे थे। मूंढापा...