रायबरेली, दिसम्बर 11 -- अमावां,संवाददाता। रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर गुरूवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे सोहबत की तकिया गांव के रहने वाले 55 वर्षीय नईम अख्तर पुत्र जब्बार खान गुरूवार को दिन में करीब साढ़े दस बजे अमावां चौराहे के पास की एक दुकान पर बिजली का कुछ सामान लेने के लिए गए थे। रास्ते में ही चौराहे के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने नईम अख्तर की बाइक में टक्कर मार दी। इससे चपेट में आकर वह घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अमावां पुलिस चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सि...