चंदौली, दिसम्बर 26 -- शहाबगंज। क्षेत्र के बराव गांव निवासी 55 वर्षीय राज नारायण गुरुवार को शहाबगंज से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। वह जैसे ही अरारी गांव के पास पहुंचा कि अज्ञात कार चालक ने धक्का मार दिया। इससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...