लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- कस्ता, संवाददाता। मितौली थाना क्षेत्र में लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर सरायन नदी पुल पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सीतापुर के गुराईपुर, थाना कोतवाली देहात निवासी छोटेलाल और मुंशीलाल शामिल हैं, जिनके पैर टूट गए हैं। तीसरे घायल व्यक्ति का नाम रामचंद्र है, जो मल्कियारपुर, थाना नीमसार के निवासी हैं और उन्हें भी चोटें आई हैं। रामचंद्र ने बताया कि वे किसी काम से नीमगांव गए थे और सीतापुर वापस लौट रहे थे। सरायन नदी पुल पर सामने से आ रही एक लाल रंग की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे तीनों गिर गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कस्ता चौकी प्रभारी जयकृष्ण तिवारी, दीवान रमाशंकर वर्मा और सिपाही ...