नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-3 थाना क्षेत्र में एसआरएस अस्पताल के निकट सोमवार शाम कार ने बाइक टैक्सी में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी युवती घायल हो गई। मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के शाहीन बाग निवासी शान मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उस्मान खान सोमवार को रैपिडो बाइक से ग्रेटर नोएडा के एम ब्लॉक से सेक्टर-16बी स्थित पंचशील सोसाइटी जा रहे थे। बाइक की पिछली सीट पर पंचशील ग्रीन सोसाइटी निवासी निहारिका श्रीवास्तव बैठी थीं। जैसे ही वह फेज-3 थाना क्षेत्र स्थित एसआरएम अस्पताल के पास पहुंचे तो एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उस्मान ख...