रुद्रपुर, जून 25 -- रुद्रपुर। किच्छा बाईपास रोड पर मंगलवार शाम कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द दिया है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम रुद्रपुर पुलिस को किच्छा बाईपास रोड पर एक कार की टक्कर से बाइक सवार के घायल होने की सूचना मिली। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही कार चालक घायल को अस्पताल पहुंचा दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त ग्राम भमरौला, रुद्रपुर निवासी 25 वर्षीय मो़ रिहान पुत्र अनीस अहमद के रूप में हुई है। रिहान मजदूरी करता था और अविवाहित था। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...