लखनऊ, जुलाई 18 -- ठाकुरगंज इलाके में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल सीतापुर के युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व भतीजे का इलाज चल रहा है। हादसा उसवक्त हुआ जब यह लोग बाइक से बुद्धेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। सीतापुर के थानगांव निवासी पंकज ने पुलिस को बताया कि उनके भाई राजेश कुमार शर्मा (40) सैरपुर स्थित छठा मील पर पत्नी सावित्री व बच्चों के साथ रहकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। बुधवार को राजेश अपनी पत्नी व भतीजे अनमोल को लेकर बाइक से बुद्धेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। जब यह लोग ठाकुरगंज इलाके में पावर हाउस चौराहे के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने कार चालक को रोक लिया। कार चालक ने ही इन लोगों को एक निजी अस्पत...