गंगापार, फरवरी 25 -- गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान मंगलवार सुबह गौहनिया बाईपास के नीच सर्विस रोड पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई। हादसे में घर के सामने खड़े पूर्व प्रधान के भाई की मौत हो गई। कार छोड़कर भाग रहे चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव के सामने हाईवे की सर्विस रोड पर के सामने रीवा बाईपास सर्विस रोड पर कार ने पूर्व प्रधान सुन्दर लाल कुशवाहा के बड़े भाई 49 वर्षीय अरविंद कुमार कुशवाहा को टक्कर मारकर कुचलते हुए 50 मीटर तक घसीट दिया। हादसे में अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद छह भाइयों में चौथे नंबर के थे। घटना से पत्नी सविता तथा पुत्री, तीन पुत्रों और परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। घ...