नोएडा, अप्रैल 24 -- नोएडा, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 10 दिन पहले वाहन की टक्कर लगने से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला एटा के चांदपुर गांव निवासी उमेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 25 वर्षीय अरुण यादव गाजियाबाद में रहता था। वह गाड़ी चलाता था। वह 15 अप्रैल की रात 12:30 बजे सेक्टर-62 से पैदल ही गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। सेक्टर-62 गोल चक्कर से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर फुटओवर ब्रिज से लगभग 400 मीटर दिल्ली की ओर एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अरुण को टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में ज...