रायबरेली, अगस्त 9 -- सिंहपुर, संवाददाता। इन्हौना थान क्षेत्र के हजारीगंज के निकट कार की टक्कर से पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ भेजा है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इंहौना थाना क्षेत्र के लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर हजारीगंज सीमा के मुर्गीदाना फैक्ट्री के पास कोटवा निवासी दिलीप 28 वर्ष अपने पिता रामसेवक 57 वर्ष अपनी बाइक से इंहौना से वापस घर आ रहे थे, तभी लखनऊ की ओर से जा रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...