फरीदाबाद, फरवरी 19 -- पलवल, संवाददाता। नेशनल हाईवे-19 पर बहरौला गांव के निकट स्थित पुलिस के सामने गलत दिशा में आ रही कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। सेक्टर-22 फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी निवासी गीता देवी ने बताया कि उसका 27 वर्षीय छोटा भाई प्रदीप शर्मा और पिता 51 वर्षीय श्याम लाल फरीदाबाद में नौकरी करते थे। वे मूलरूप से जिला गाजीपुर (यूपी) के कटरिया गांव के रहने वाले थे। दोनों बाइक से आगरा जा रहे थे। मंगलवार देर रात जब नेशनल हाईवे-19 पर स्थित पुलिस लाइन के सामने पहुंचे तभी गलत दिशा में तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा कार में जा घुसा और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक के गाड़ी मे घुस ...