आजमगढ़, दिसम्बर 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सेठारी गांव के पास बुधवार की सुबह कार ने पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप अनियंत्रित हाकर पलट गयी, पिकअप चालक फारार हो गया। चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के हीरामनपुर गांव निवासी मनीष यादव वारणसी से मछली का चारा लेकर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीपुर गए थे। चारा उतारने के बाद वे वारणसी लौट रहे थे। सेठारी गांव में केयारी नदी पुल के पास पहुंचने पर सामने से आर ही कार ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप ने अनियंत्रित होकर पलट गयी, चालक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार सवार फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...