हरदोई, अप्रैल 13 -- बेहटागोकुल। हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर रामनगरिया गांव के सामने शनिवार की दोपहर 11 बजे पैदल जा रहे एक वृद्ध को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। परिजन एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराया है। ग्राम रामनगरिया निवासी महेश (65 वर्ष) दोपहर 11 बजे गांव स्थित अपनी परचून की दुकान पर जा रहे थे। तभी रास्ते में एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। मृतक का विवाह ग्राम सरैया थाना बेहटा गोकुल निवासी रजकोरा के साथ हुआ था। इनके कोई संतान नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...