प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज क्षेत्र में कार की टक्कर से एक नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई का आरोप है कि कार मालिक ने जान से मारने की नीयत से हादसे को अंजाम दियाम। हादसे का मुकदमा दर्ज कराया गया है। करियप्पा रोड न्यू कैंट निवासी भूपेंद्र पांडेय की तहरीर के मुताबिक उनकी छोटी बहन 34 वर्षीय आरती यूनाइटेड मेडिसिटी में नर्स है। आठ नवंबर की सुबह धूमनगंज चौराहे से झलवा जाने वाले मार्ग पर आई-20 कार चालक ने जानबूझ कर उसे टक्कर मारी और कुचलने की कोशिश की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद कार चालक भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पूरा हादसा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। भूपेंद्र का आरोप है कि संपर्क करने पर कार चालक हर्ष कुमार पुत्र प्...