प्रयागराज, मई 18 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थाना के महुआरी इलाके में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को पीछे से अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खड़े एक मालवाहक और उसके बाद अप्पे में टक्कर मारते हुए डिवाइड से जा भिड़ी, जिससे वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। औद्योगिक क्षेत्र का लवायन कला गांव निवासी कमलेश निषाद (45) पुत्र श्याम सुंदर निषाद खुद का मालवाहक चलाता था। रविवार शाम वह वह महुआरी स्थित एक दुकान से सरिया सीमेंट लादने गया था। उसके साथ महाबली निषाद (35) पुत्र सियाराम निषाद भी था। महाबली संगम में नाव चलाता था। मालवाहक में सीमेंट-सरिया लोड हो रहा था उसी दौरान वह दोनों कुछ दूरी पर पान खाने चले गए। दोनों पान खाकर पैदल लौट...